केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान लगभग दो महीनें से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं, इस आंदोलन में अबतक किसान कई प्रयोग कर चुके हैं, भूख हड़ताल कर चुके हैं, भारत बंद कर चुके हैं, ट्रैक्टर परेड की आड़ में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में उपद्रव कर चुके हैं, अब एक नया प्रयोग करने का ऐलान किया है, ये प्रयोग होगा चक्काजाम, जी हाँ!
उत्तर प्रदेश में कल किसानों का चक्का जाम नहीं होगा, देश के बाकी हिस्सों में 11 बजे से 2 बजे के बींच चक्का जाम रहेगा – राकेश टिकैत
योगी जी के राजदंड का प्रभाव!
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) February 5, 2021
आंदोलनकारी किसानों ने 6 फरवरी 2021 को देशभर में चक्काजाम करने का ऐलान किया है, इस बात भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कल (6 फरवरी) को देशभर में चक्काजाम होगा लेकिन दो राज्यों में चक्काजाम नहीं होगा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड व् दिल्ली में चक्काजाम नहीं होगा, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के राजदंड का प्रभाव है कि किसान नेता उत्तर प्रदेश में चक्काजाम करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं…चूँकि यूपी में दंगाइयों से ही भरपाई करवाने का रिवाज है।
कल (6 फरवरी) सिर्फ 2 राज्यों में चक्का जाम नहीं होगा। ये 2 राज्य हैं- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड। इन 2 राज्यों और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम होगा: राकेश टिकैत #FarmersProtest pic.twitter.com/QnAHwdgzGe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2021
आपको बता दें कि नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) के विरोध में राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में हिंसा हुई, हालाँकि हिंसा करनें वाले ज्यादा से ज्यादा दंगाई बच निकले, इसी तरह यूपी में भी दंगाइयों ने सोंचा यहां भी हमारा कोई कुछ नहीं कर पायेगा और हम आतंक मचाकर बच जायेंगें, लेकिन दंगाइयों ने जीवन की यही सबसे बड़ी भूल कर दी, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दंगाइयों का ऐसा ईलाज किया कि आने वाली पीढ़ी भी याद रखेंगी, जी हाँ!
यूपी में नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) के विरोध में सार्वजानिक सम्पत्ति को जलानें वाले सभी दंगाइयों को चिन्हित करके योगी सरकार ने उनकी तस्वीरें चौराहे पर टंगवा दी थी और जुर्माना भरनें की रशीद घर भेज दी थी। जिस दंगाई ने जितना नुकसान किया, उसी हिसाब से उसकी सम्पत्ति जब्त हुई, उस समय उत्तर प्रदेश के चौराहों पर टंगी दंगाइयों की तस्वीरों को देश-दुनिया ने देखा था, योगी सरकार के इस मॉडल की देश-दुनिया में चर्चा अभी भी होती है और आगे भी होती रहेगी।