कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस चादर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भेजा था, कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद दिल्ली से यह चादर लेकर अजमेर पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, ‘ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की ओर से चादर पेश की गई। सोनिया गांधी की तरफ से अजमेर शरीफ दरगाह में राष्ट्र में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की।
On the occasion of 809th Urs of Khwaja Moinuddin Chishti, offered Chadar on behalf of Congress President Smt. Sonia Gandhi ji at Ajmer Sharif Dargah and prayed for peace and harmony in the nation. pic.twitter.com/ktQOSKwJ4C
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 18, 2021
इस अवसर पर सोनिया गांधी ने भेजे संदेश में कहा था, ‘‘यह अकीदत की चादर हमारी गंगा-जमुनी तहजीब, कौमी एकता, भाईचारे, प्यार एवं मोहब्बत का प्रतीक है और एक शानदार परंपरा की निशानी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा था, ‘‘कोरोना वायरस महामारी जहां मनुष्यता पर बड़ा संकट बनकर आई, वहीं देश में ऐसी ताकतों को बल मिला, जिन्होंने हमारी सदियों पुरानी कौमी एकता, भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत के पैगाम को कमजोर करने और नफरत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।