26 जनवरी 2021 को लालकिले पर हुई हिंसा का आरोपी लखा सिधाना फरार चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने उसपर एक लाख रूपये का ईनाम रखा है, सिधाना की गिरफ़्तारी के लिए दिल्ली पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है किन्तु अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लखा सिधाना आज पंजाब में किसान रैली को सम्बोधित करने पहुंचा। यानि स्पष्ट है कि पंजाब के किसानों ने उसे संरक्षण दे रखा है.
पंजाब: गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा मामले के एक आरोपी लक्खा सिधाना(ब्लू स्वेटर और सफेद शर्ट में) ने भंठिडा में कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया।
दिल्ली पुलिस ने पंजाब के लक्खा सिधाना की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। pic.twitter.com/i4Evi4vjVQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2021
जानकारी के अनुसार, पंजाब में बठिंडा के मेहराज में आज किसान रैली आयोजित की गई थी, जिसमें लखा सिधाना भी पहुंचा, लखा सिधाना ने स्टेज से बोलते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस अगर पंजाब में किसी भी गांव में गिरफ्तारी करने आएगी तो किसान डटकर विरोध करेंगे और दिल्ली पुलिस को पकड़कर गांव में बैठा लेंगे।
लक्खा सिधाना पूर्व गैंगस्टर है और उसे गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है. फिलहाल दिल्ली पुलिस को इसकी तलाश है।