उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर यह है कि चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ है…इस तबाही में तपोवन में बांध टूट गया है। ऐसे में नदी विकराल रूप ले चुकी है।
वीडियो में दिख रहा है कि नदी अपने पूरे उफान पर है और खतरनाक रूप ले चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्लेशियर टूटने से यह बड़ा हादसा हुआ है। इस वक्त हर जगह अफरातफरी का आलम मचा हुआ है। खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है, गंगा घाटों से दूर रहने के आदेश दिए गए हैं।
Uttarakhand Chamoli Alert खबर है कि..पैंग घाटी से हिम ग्लेशियर टूट चुका है जिसमे निचले इलाकों में रहने वाले जन मानस को खतरा हो सकता है,डैम के ऊपर ग्लेशियर गिरा है जिसके कारण डैम टूट गया है हरिद्वार तक अलर्ट कर दिया गया है,सावधान रहें जनहित में जारी. pic.twitter.com/mXIT2ausS7
— आदित्य तिवारी (Aditya Tiwari) (@aditytiwarilive) February 7, 2021
धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। सभी थानों और नदी किनारे बसी आबादी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने से बांध क्षतिग्रस्त हुआ। जिससे नदियों में बाढ़ आ गई है। तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।