केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान लगभग ढ़ाई महीनें से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं, इस आंदोलन में अबतक किसान कई प्रयोग कर चुके हैं, भूख हड़ताल कर चुके हैं, भारत बंद कर चुके हैं, ट्रैक्टर परेड की आड़ में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में उपद्रव कर चुके हैं, किसानों ने बीते 6 फरवरी को चक्काजाम भी किया था, जो बुरी तरह फेल साबित हुआ. अब आज ( 18 फरवरी, 2021 ) को किसानों ने रेल रोकने का ऐलान किया है.
किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा का रेल रोको अभियान हरियाणा में 80 स्थानों और पंजाब के 15 जिलों में 21 स्थानों पर शुरू हो गया है। शाम चार बजे तक किसान रेल रोकेंगे। हरियाणा सरकार रेल रोको आंदोलन को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, कुछ प्रदर्शनकारी रेल रोकने जाते हैं, लेकिन होता कुछ ऐसा है कि सब भाग खड़े होते हैं।
Indian Railways Vs #RailRoko pic.twitter.com/B5zzjdk3cq
— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) February 18, 2021
सोशल मीडिया पर औरंगाबाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग वामपंथी झंडा हाथ में लिए हुए ट्रेन को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाते हैं, ट्रेन आने से पहले सभी पटरी पर खड़ी हो जाते हैं, लेकिन ट्रेन इतनी तेज से आई कि सभी किसान पटरी छोड़कर भाग खड़े हुए. नीचे आप भी देख सकते हैं वीडियो।