गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा के दोनों उम्मीदवार दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल और बीजेपी नेता अभय भारद्वाज के निधन के बाद ये दो सीटें खाली हुई थीं. राज्यसभा में अहमद पटेल का कार्यकाल अगस्त 2023 तक और अभय भारद्वाज का कार्यकाल जून 2026 तक था.
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 111 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 65 है. कांग्रेस के पास एक भी सीट जीतने के लिए संख्या बल नहीं है।
Gujarat: BJP wins unopposed both Rajya Sabha seats from Gujarat, including the one held by Congress leader Ahmed Patel.
— ANI (@ANI) February 22, 2021
loading...