केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीन नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर हजारों किसान लगभग 40 दिन से आंदोलन कर रहे हैं…किसानों और सरकार के बीच अबतक 8 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है, जिसकी वजह से अब किसान भी इस आंदोलन से दूरी बनाते जा रहे हैं..जी हाँ! योगेंद्र यादव् ने गिगिडाकर दिल्ली के पडोसी किसानों से अपील की है कि वो भी आये किसान आंदोलन में।
सोशल मीडिया पर योगेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है ‘जिसमें वो कह रहे हैं कि हर जगह के किसान यहाँ हैं लेकिन अपने नजदीक के किसान यहाँ कम दिखाई दे रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘हमें तो मेजबान होना चाहिए’, अगर हनुमानगढ़ गंगानगर से 10 किसान आये तो, अलवर से 100 किसान आने चाहिए। रेवाड़ी से तो हजार आने चाहिए, वैसी स्थिति नहीं बन रही है।
किसान नेता @_YogendraYadav जी का व्यापक जनाधार ।
हरियाणा की झरिया विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े, मत पाए 2779, जमानत हुई जब्त।
वह स्वयं असलियत बता रहे हैं कि असली किसान, किसान आंदोलन से दूर हैं।#किसान_मित्र_मोदी_सरकार@BJP4India @BJP4Haryana@OPDhankar @beingarun28 pic.twitter.com/oLgOIKmUtq
— हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) (@harnathsinghmp) January 9, 2021
योगेंद्र यादव ने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि इतिहास में लिखा जाय पूरे देश के किसान यहाँ आये लेकिन पड़ोस का किसान सो रहा था, ऐसा न हो, गिड़गिड़ाते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि लोग पूछते हैं कि भाई साहब हर तरफ के किसान आये हैं, आपके इलाके के लोग कहाँ हैं, उन्होंने कहा कि इस इलाके का बच्चा होने के नाते मैं आपसे यह दुःख व्यक्त करना चाहता हूँ कि आप भी आएं।
आपको बता दें कि योगेंद्र यादव हरियाणा के हैं, किसान आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि हरियाणा के बहुत कम किसान आंदोलन में शामिल हैं..इससे पहले योगेंद्र यादव शाहीन बाग़ में हुए कथित आंदोलन में भी शामिल थे, योगेंद्र यादव हर उस आंदोलन में दिख जाएंगे जो मोदी विरोध में हो रहा हो…शायद यही वजह है कि लोग अब योगेंद्र यादव को गंभीरता से नहीं लेते, यही वजह है कि उनके गिड़गिड़ाने के बावजूद भी हरियाणा के किसान आंदोलन में नहीं आ रहे हैं।