बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज “तांडव” शुक्रवार ( 15 जनवरी, 2021 ) को रिलीज़ हुई, रिलीज होते ही यह वेब सीरीज विवादों में आ गई है, ‘तांडव’ के डायलॉग्स और सीन को लेकर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है। वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि ऐक्टर जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं। बहुत से लोग से भगवान शिव का इस तरह से रूप दिखाने और भगवान राम के बारे में टिप्पणी करने पर गुस्सा निकाल रहे हैं।
नफरती वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ यूपी में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो गया है, एफआईआर दर्ज करने के बाद अब आगे की कार्यवाही के लिए यूपी पुलिस सड़क के रास्ते मुंबई रवाना हो चुकी है…यूपी पुलिस के मुंबई रवाना होते ही तांडव टीम की हवाइयां उड़ गई, तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर ने लिखित माफीनामा पेश करके माफ़ी मांगी है, लेकिन लोगों को अली अब्बास की माफ़ी मंजूर नहीं है, लोगों का कहना है कि गिरफ़्तारी होनी चाहिए, इसको लेकर ट्विटर पर #सॉरी_नहीं_गिरफ्तारी ट्रेंड कर रहा है।
. @Gajjusay Demands Ban On Amazon & Tandav #सॉरी_नहीं_गिरफ्तारी
— Dinesh Chaudhary MLA (@dineshbjp09) January 19, 2021
लोगों का कहना है कि तांडव वेब सीरीज के जरिये जानबूझकर हिन्दू धर्मों का अपमान किया गया है, यह एक घृणित अपराध है, इसके लिए माफ़ी नहीं बल्कि गिरफ़्तारी होनी चाहिए और कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई दुबारा वेब सीरीज के जरिये हिन्दुओं का अपमान करने का दुस्साहस न कर सके।
NO SORRY THIS TIME @aliabbaszafar #सॉरी_नहीं_गिरफ्तारी
— Swapnil Kamal Rani Varun (@kamalranivarun) January 19, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक़, तांडव वेब सीरीज में दलितों का भयानक अपमान किया गया है, हिन्दू और मुसलमान को लड़ाने और भड़काने वाली बातें की गयी हैं. बहुसंख्यक हिन्दू धर्म का अपमान बार-बार करने की कोशिश की गई हैं तांडव वेब सीरीज में…पुलिस अधिकारीयों का अपमान करने की कोशिश की गई है…ये एक जहर से भरी हुई वेब सीरीज है. जो इस देश में अव्यवस्था फैलाना चाहती है. इस वेब सीरीज में ऐसा कंटेंट जानबूझकर डाला गया है ताकि जातिगत हिंसा और धार्मिक हिंसा को बढ़ावा दे। इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या तांडव बैन होगी या माफीनामें से ही काम चल जाएगा।