कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले लगभग 50 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, आंदोलन में ज्यादातर पंजाब के किसान सम्मिलित हैं, अब किसानों ने 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया, रैली से पहले पंचायत ने अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है, पंचायत का कहना है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के लिए हर घर से एक ट्रैक्टर देना जरूरी होगा, वरना सामाजिक बहिष्कार होगा। ये मामला पंजाब के संगरूर का है।
पंजाब के संगरूर में पंचायत का फरमान….26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के लिए हर घर से एक ट्रैक्टर देना जरूरी….नहीं देने पर सामाजिक बहिष्कार और 2100 रूपये जुर्माना..!!!
— L.P. Pant (@pantlp) January 13, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ किसान नेताओं व् पंचायत ने कुछ गांवों में ऐलान किया है कि 26 जनवरी की टैक्टर रैली के लिए गांव का हर घर एक ट्रैक्टर दे, जिसके पास टैक्टर नहीं है वो डीज़ल का 2100 रुपया दे। जो ऐसा नहीं करेगा, गांव में उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। गुरुद्वारों से भी ऐसे ऐलान किये जा रहे हैं।
पंजाब, संगरूर के कुछ गांवों में किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी की टैक्टर रैली के लिए गांव का हर घर एक ट्रैक्टर दे, जिसके पास टैक्टर नहीं है वो डीज़ल का 2100 रुपया दे।जो ऐसा नहीं करेगा,गांव में उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
गुरुद्वारों से भी ऐसे ऐलान किये जा रहे हैं।— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) January 13, 2021
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों के लागू होने पर रोक लगा दी है, साथ ही 4 सदस्यों की एक कमिटी गठित कर दी है, ये कमिटी 2 महीनों के अंदर सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी कि ये कानून किसान हितैषी हैं या विरोधी।