कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय तमिलनाडु के दौरे पर हैं, तमिलनाडु से राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर वार कर रहे हैं, इधर से भाजपा जोरदार पलटवार भी कर रही है…दरअसल मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए तमिलनाडु के करूर में राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री ने पिछले 6-7 सालों में जो किया है उससे आज एक कमजोर, विभाजित भारत दिखाई देता है। ऐसा भारत जहां बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देशभर में नफरत फैलाती रहती हैं, हमारी सबसे बड़ी ताकत, हमारी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है.
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व् वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा- राहुल गांधी को इतना बड़ा झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आई? कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है, देश को अगर किसी ने कमजोर किया है तो वो कांग्रेस पार्टी ही है। देश के विभाजन का पाप भी कांग्रेस के माथे पर है.
सीएम शिवराज ने आगे कहा- आज़ादी के बाद जिस तरह की नीतियां अपनाई गईं, हिंदी-चीनी भाई-भाई के नारे लगाकर देश की हज़ारों किलोमीटर ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा कर लिया। तब प्रधानमंत्री कौन थे और किसकी सरकार थी?