भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन हाल ही में वाराणसी गए थे, इस दौरान वो एक गलती कर बैठे, हालाँकि गलती धवन ने जरूर की है लेकिन उसकी सजा मिली है एक गरीब को, जी हाँ! दरअसल बात यह है कि वाराणसी में नौका विहार करते वक्त शिखर धवन ने पक्षियों को दाना खिलाया था, तस्वीरें खुद धवन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, तस्वीर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया और धवन पर कार्यवाही करने के बजाय उस नाविक पर कार्यवाही कर दी, जिसपर शिखर धवन बैठकर पक्षियों को दाना खिलाए रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस नाव पर शिखर धवन बैठकर दाना खिला रहे थे, उस नाविक का न सिर्फ पुलिस ने चालान काटा बल्कि तीन दिनों तक उनके नाव चलाने पर रोक लगा दी, यानि चलान तो कटा ही अब 3 दिन चला भी नहीं पाएंगे।
क्रिकेटर शिखर धवन @SDhawan25 19 जनवरी को वाराणसी आए थे.उनकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह नाव पर बैठकर चिडिया को दाना खिला रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने नाविक प्रदीप साहनी को चालान कर 3 दिनों तक उनके नाव चलाने पर रोक लगा दी है pic.twitter.com/9zMl5tR61O
— पंकज झा (@pankajjha_) January 25, 2021
बताया जा रहा है कि कोरोना के बाद के से ही जिला प्रसाशन नई चिड़िया को दाना देने पर रोक लगा दी थी, बर्ड फ्लू आने के बाद इस नियम को और कड़ा कर दिया, इसके बावजूद शिखर धवन ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पक्षियों को दाना खिलाया, खबर है कि जिला प्रसाशन शिखर धवन के खिलाफ भी एक्शन लेने के मूड़ में हैं।