कृषि कानून के विरोध में किसानों को मोहरा बनाकर सियासत चमकाने और आग भड़काने की कोशिशें जारी हैं, जिससे ये समझना आसान हो जाता है कि किसानों के आंदोलन को देश विरोधी ताकतें प्रभावित करने में जुटी हुई हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिला और पुरुष किसान लोहड़ी जलाकर पीएम मोदी के मरने की दुआ मांग रहे हैं.
वायरल वीडियो में महिला किसान गाना गाकर कहती हैं, ‘हाय-हाय मोदी मर जा तू, देश बेंच के खा गया रे मोदी मर जा तू, मंडियां बेंचकर खा गया रे मोदी मर जा तू, 60-70 जवान शहीद करा दिया रे मोदी मर जा तू. पीएम मोदी के खिलाफ ये आपत्तिजनक नारेबाजी सिंघु बॉर्डर पर हो रही है…किसान आंदोलन के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी का अपमान हो रहा है. इससे पहले वामपंथियों ने किसान आंदोलन में गाना मोदी के मरने की दुआ मांगी थी।
फिर वही मृत्यु गीत…' मोदी मर जा तू '
जगह सिंघु बॉर्डर।
मौका #Lohri का।लोहड़ी को नए साल की आर्थिक शुरुआत मानते हैं किसान।
किसानों के नाम पर लोहड़ी जलाकर मोदी के मरने की कामना क्यों ?
मोदी के लिए मृत्यु गीत गाने वाले..
किसान या खालिस्तान ?ताल ठोक के 4.55 @ZeeNews pic.twitter.com/Kj9o2vbUjg
— Aman Chopra (@AmanChopra_) January 13, 2021
इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक तथाकथित किसान द्वारा स्पष्ट तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता था कि जैसे इंदिरा गाँधी को ठोका वैसे ही नरेंद्र मोदी को भी ठोक देंगे। वहीं एक वीडियो में प्रदर्शनकारी ‘जय हिन्द’ बोलने से भी इनकार कर रहा था।