पूर्व दिवंगत भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा पर मुख्तार अंसारी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। मुख्तार अंसारी पर कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप है और वह पंजाब की जेल में बंद है। इससे पहले भी वह प्रियंका को मुख्तार अंसारी की मदद न करने की अपील वाली चिट्ठी लिख चुकी हैं।
अलका राय ने कहा है, यूपी की बीजेपी सरकार ने याचिका दायर की थी कि मुख्तार को पंजाब जेल से यूपी लाया जाए। इसका नोटिस लेते हुए गाजीपुर पुलिस गई थी वहां के अधिकारियों ने इसे स्वीकार नहीं किया। वहां की कांग्रेस सरकार और प्रियंका गांधी से निवेदन कर रही हूं कि ऐसे खूंखार अपराधियों को बचाने की कोशिश न की जाए उनको वहां से भेजा जाए ताकि कोर्ट में जो मुकदमा चल रहा है उसमें न्याय मिल सके।
दिवंगत भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की विधवा अलका राय ने @priyankagandhi से आज जो सवाल पूछे हैं वो बिलकुल जायज हैं।
अगर आप पंजाब में दहशतगर्दों को खुलेआम संरक्षण देंगे तो आप यूपी में आकर किस मुँह से ‘अपराध’ को मुद्दा बना पाएँगे?
सोशल मीडिया युग में एक एक बात पर नजर रखी जाती है। pic.twitter.com/Z2jTxxmPlM
— Vedank Singh (@VedankSingh) January 10, 2021
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में बीजेपी विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिख कर पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश नही भेजें जाने पर नाराजगी जाहिर की थी।
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद दुर्दांत अपराधी मुख्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिस कई बार पंजाब जा चुकी है लेकिन बेरंग लौटना पड़ा है, अब एक बार फिर यूपी पुलिस पंजाब गई है मुख़्तार अंसारी को लाने के लिए.