केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाये गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने एक बार फिर से उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, क्योंकि राहुल गाँधी विदेश यात्रा से वापस आ गए हैं. राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ आज दिल्ली में राजभवन मार्च किया। मार्च के दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि राजभवन मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने रास्ते में बैरिकेडिंग की हुई थी। इस बैरिकेडिंग में कंटीले तार लगे हुए थे, इसी से अलका लाम्बा टकरा गई और उनका हाथ तारों की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से हाथ फट गया, बताया जा रहा है कि हाथ फटने की वजह से उनके हाथ से काफी खून निकलने लगा। जैसा की तस्वीरों में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस बैरिकेड के तारों से कांग्रेस नेता @LambaAlka जी का हाथ फटा।
अलका दीदी देश हित में आपका ये शंघर्ष हमेशा याद रखा जाएगा।
मै ईश्वर से आपके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।। @INCIndia @INCDelhi pic.twitter.com/Tx8cpwLFfJ— Ganesh Belsare 🇮🇳 (@MPGaneshBelsare) January 15, 2021
मार्च में शामिल राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सालों से किसानों की लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा, पहले नरेंद्र मोदी ने किसानों की जमीन छीनने की कोशिश की उस समय कांग्रेस ने उनको रोका. एक बार फिर भाजपा और उनके 2-3 मित्र किसानों का अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं।