समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पिछले कई दिनों से न सिर्फ मंदिरों के दौरे कर रहे हैं बल्कि साधू-संतों को भी अपनी पार्टी में शामिल करवा रहे हैं..इसी कड़ी में अखिलेश यादव शुक्रवार को कामदगिरि मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने पूजा-अर्चना परिक्रमा की और उसके बाद मीडिया से बात की, पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ‘कामदगिरि मंदिर’ का नाम लेने में लड़खड़ा गए, कई प्रयास के बावजूद भी वो मंदिर का शुद्ध नाम नहीं ले पाए, सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का वीडियो वायरल होने के बाद उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है…लोग कह रहे हैं कि अखिलेश अब राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, उल्लेखनीय है कि एक बार राहुल गांधी मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का नाम लेने में लड़खड़ा गए थे.
राहुल गांधी के "मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया" को टक्कर देता हुआ अखिलेश यादव का "कामदगिरी मंदिर"…!!@yadavakhilesh pic.twitter.com/oXPXJKIld9
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) January 10, 2021
अखिलेश यादव सिर्फ मंदिर का नाम लेने में नहीं लड़खड़ाए बल्कि कई और गलतियां भी कर बैठे, चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन अखिलेश यादव हनुमान मंदिर गए, इससे पहले भगवान कामतानाथ की शरण में पहुंचे, इस दौरान अखिलेश यादव कई गलतियाँ कर बैठे, भगवान कामतानाथ की शरण में पहुंचे अखिलेश यादव ने पूजा अर्चना करके विजिटर बुक पर अंग्रेजी में लिखा, कामतानाथ की कृपा हो, विजिटर बुक में अंग्रेजी में लिखने पर कामदगिरि प्रमुख द्वार के अधिकारी मदनगोपाल ने टोंका तो अखिलेश ने फिर हिंदा में लिखा। यही नहीं अखिलेश परिक्रमा करना भी भूल गए थे, उनके कहने पर ही कामदगिरि की परिक्रमा लगाई।
रहने तो तुमसे न हो पाएगा टीपू भैया, तुम पहले उत्तर प्रदेश बोलने की ट्रेनिंग लो, उसके बाद क क…. का….क…. ( श्री कामदगिरि महाराज) का उच्चारण करना।😅🤣🤣 pic.twitter.com/Q4YM4eOYVP
— कुंवर अजयप्रताप सिंह🇮🇳 (@iSengarAjayy) January 10, 2021
अब बात करते हैं राहुल गांधी की, 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर था, कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी भी पार्टी के प्रचार के लिए कर्नाटक गए थे, इस दौरान वो कर्नाटक के दिग्गजों के नाम ले रहे थे और उनके चूक हो गई, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का नाम लेने में लड़खड़ा गए, राहुल गांधी ने कहा था कि बड़े-बड़े नाम हैं, टीपू सुल्तान जी, कृष्ण राजा वडियार, विश्वस्वे…विश्वा…रैया…विश्वरैया…