देशभर में टीकाकरण की शुरुवात हो गई, कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं, अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज खुद कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। दिल्ली के एम्स में कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया। टीका लगवाने के बाद डॉ गुलेरिया ने लोगों से अपील की ही कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आगे आएं ताकि हम मृत्यु दर को कम कर सकें।
डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मुझे वैक्सीन लगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जब लोगों की वैक्सीन लगवाने की बारी आए तो ज़्यादा से ज़्यादा लोग आगे आएं ताकि हम मृत्यु दर को कम कर सकें और संक्रमण को फैलने से रोक पाएं।
मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मुझे वैक्सीन लगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जब लोगों की वैक्सीन लगवाने की बारी आए तो ज़्यादा से ज़्यादा लोग आगे आएं ताकि हम मृत्यु दर को कम कर सकें और संक्रमण को फैलने से रोक पाएंः एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया #COVID19 https://t.co/5H4cXfdm7i pic.twitter.com/EtgoHbPMUU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2021
आपको बता दें कि सबसे पहले दिल्ली एम्स के एक सैनिटेशन कर्मचारी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया, इसके बाद एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीन की डोज ली। निति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने भी वैक्सीन लगवाई। इन सबने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मौजूदगी में वैक्सीन लगवाई।