लद्दाख में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कण्ट्रोल ( LAC ) पर जारी तनातनी के बीच भारत और चीन के सैनिक कड़कड़ाती ठण्ड में तैनात हैं, अब खबर आ रही है कि चीनी सैनिक कड़कड़ाती ठण्ड नहीं झेल पाए और भाग खड़े हुए हैं, जानकारी के अनुसार, लद्दाख में पैंगोंग झील से चीन के 10 हजार सैनिक पीछे हट गए हैं…बताया जा रहा है पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( PLA ) ने चीनी सरकार को सूचित किया था कि ठण्ड ज्यादा है, जल्द ही अगर कुछ किया नहीं गया तो भारी मात्रा में सैनिकों की ठण्ड से मौत हो सकती है, इसके बाद चीन ने पूर्वी लद्दाख में पेंगोंग झील के दक्षिण हिस्से से दस हज़ार सैनिक वापस बुला लिए।
बड़ी ख़बर- चीन ने पूर्वी लद्दाख में पेंगोंग झील के दक्षिण हिस्से से दस हज़ार सैनिक वापस लिए, कड़ाके की ठंड के चलते पीछे हटी चीनी सेना.
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) January 11, 2021
जानकारी के अनुसार, पैंगोग झील से सटी 15 हजार से 16 हजार फुट ऊंची चोटियों पर ये चीनी सैनिक मौजूद थे, इससे पहले चीन ने दावा किया था कि उसने ठंड से निपटने के लिए अत्याधुनिक बैरक बनाए हैं जिसमें हमेशा तापमान गरम रहेगा। साथ ही चीनी सैनिक इसमें नहा भी सकेंगे। हालाँकि चीन ने कितनी तैयारी की है, उसकी पोल खुल गई…अगर अत्याधुनिक बैरक होते तो चीनी सेना ठण्ड से डरकर भागती नहीं।