नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा से आए हजारों किसानों का छह दिनों से प्रदर्शन जारी है। ये किसान दिल्ली बॉर्डर पर लगातार डटे हुए हैं। किसान आंदोलन में अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण और शाहीन बाग़ वाली बिलकिस दादी भी शामिल हो गई. चंद्रशेखर रावण अपने समर्थकों के साथ किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए यूपी गेट पहुंचे। इसके अलावा शाहीन बाग़ वाली बिलकिस बानो भी आंदोलन में शामिल होने के लिए निकल चुकी हैं.
शाहीन बाग़ वाली बिलकिस बानों का कहना है कि हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के प्रोटेस्ट का समर्थन करने जाएंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए। बता दें कि शाहीन बाग़ में जब नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था तो उसमें बिलकिस बानो प्रमुख चेहरा थी.
किसान आंदोलन : किसानो को समर्थन देने भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर
कई समर्थकों के साथ यूपी गेट पहुंचे#FarmerProtest #FarmerBill2020 @BhimArmyChief pic.twitter.com/0S72IoZNqO— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) December 1, 2020
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बातचीत करने के लिए 36 किसान संगठनों को बुलाया है, किसानों और केंद्र सरकार के बीच इस समय दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत चल रही है, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं।