केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीन नए कृषि क़ानूनों के विरोध में अब पंजाब के किसानों का गुस्सा रिलायंस पर फूट रहा है. अंबानी और अडाणी के विरोध में पंजाब की कई जगहों पर रिलायंस जियो के टावर को नुकसान पहुंचाया गया जिससे दूरसंचार संपर्क व्यवस्था पर असर पड़ा। अब तक कुल 1,411 टावर को तोड़ा जा चुका है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अपील के बाद भी कोई खास असर नहीं हुआ है।
एनबीटी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में पिछले 24 घंटे में 176 से अधिक दूरसंचार टावरों को नुकसान पहुंचाया गया। दूरसंचार टावरों को नुकसान पहुंचाने के पीछे यह कहानी कही जा रही है कि नये कृषि कानूनों से मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों को लाभ होगा। इस आधार पर पंजाब में विभिन्न स्थानों पर रिलायंस जियो के टावरों को नुकसान पहुंचाया गया है जिससे दूरसंचार संपर्क व्यवस्था पर असर पड़ा। हालांकि, यह अलग बात है कि अंबानी और अडाणी से जुड़ी कंपनियां किसानों से अनाज नहीं खरीदती हैं।
Chief Minister @capt_amarinder Singh appeals to farmers not to disrupt state’s telecom services & inconvenience citizens. Chief Minister urges them to show same restraint & discipline as they’d been exercising at Delhi border.
— CMO Punjab (@CMOPb) December 25, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारी किसानों से इस प्रकार के कार्यों से आम लोगों को असुविधा नहीं पहुंचाने की अपील की। उन्होंने किसानों से कहा कि जिस संयम के साथ वे आंदोलन करते आए हैं, उसे बरकरार रखें।
क्या पंजाब के मुख्यमंत्री जी भी यह साहस दिखायेंगे जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी दिखाते हैं कि जब भी कोई अराजक तत्व बिना कारण किसी की प्रॉपर्टी को नुकसान करता है तो उस पर केस भी करते हैं और जितने का नुक़सान किया होता है उतना हर्जाना भी उसी से भरवाते है? pic.twitter.com/RHK0shZUj4
— Pushpendra Kulshreshtha (@iArmySupporter) December 25, 2020