फरीदाबाद, 2 दिसंबर: हरियाणा में भाजपा और जजपा गठबंधन की सरकार डगमगा रही है, ऐसे में कांग्रेस के लिए बढ़िया मौक़ा है, अगर कांग्रेस जजपा को अपने खेमे में खींच लाती है और एक दो निर्दलीय विधायक भी उसे मिल जाते हैं तो कांग्रेस की हरियाणा में सरकार बन जाएगी।
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया है, उन्होंने कल ट्वीट किया जिसमें लिखा – अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए JJP, निर्दलीय व BJP के किसान हितैषी विधायकों को इस ‘किसान-मजदूर विरोधी’ हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापिस लेते हुए किसानों के हकों की इस निर्णायक लड़ाई में धरातल पर उतरकर उनका साथ देना चाहिए। किसानों को न्याय दिलाना ही हमारा परम कर्तव्य है।
अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनते हुए JJP, निर्दलीय व BJP के किसान हितैषी विधायकों को इस ‘किसान-मजदूर विरोधी’ हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापिस लेते हुए किसानों के हकों की इस निर्णायक लड़ाई में धरातल पर उतरकर उनका साथ देना चाहिए।
किसानों को न्याय दिलाना ही हमारा परम कर्तव्य है।
— Kumari Selja (@kumari_selja) December 1, 2020
कुमारी शैलजा को पता है कि जैसे ही कुछ निर्दलीय, कुछ जजपा और कुछ भाजपा के विधायक हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेंगे, वैसे ही सरकार गिर जाएगी और उसके बाद इन विधायकों को अपने खेमे में मिलाकर कांग्रेस हरियाणा में सरकार बना लेगी। कुमारी शैलजा ने अपनी चाल चल दी है, अब देखना है कि सरकार में शामिल ये विधायक उनकी बात मानते हैं या नहीं।