एक और भरतीय क्रिकेटर ने राजनितिक पारी शुरू कर दी है, 54 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भाजपा का दामन थाम लिया है, कर्नाटक के मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता CT रवि और तामिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष एम् मुरगन की मौजूदगी में पूर्व क्रिकेटर ने चेन्नई में भाजपा ज्वाइन की.
आपको बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भारत की ओर से 9 टेस्ट मैच और 16 एकदिवसीय मैच खेले हैं. पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण ने टेस्ट में 26 विकेट तो एकदिवसीय मैच में 15 विकेट चटकाए थे. लक्ष्मण ने 1983 में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट डेब्यू किया था, 2 साल बाद उन्हें वनडे कैप भी मिल गई थी. 1985 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था।
இன்று தேசிய பொது செயலாளர் திரு. @CTRavi_BJP மாநில தலைவர் Dr திரு.@Murugan_TNBJP முன்னிலையில் பலர் பாஜகவில் இனைந்தனர்!#JoinBJP pic.twitter.com/ZgQs79W5d9
— BJP Tamilnadu (@BJP4TamilNadu) December 30, 2020
लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन अब दूसरी पारी शुरू करने के लिए राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं, माना जा रहा है तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा अपना उम्मीदवार भी बना सकती है।