भारतीय बैंकों से कर्जा लेकर देश छोड़कर भाग जाने वाले भगोड़े विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने बड़ी कार्यवाही की है, ED ने फ़्रांस में विजय माल्या की लगभग 14 करोड़ की सम्पत्ति जब्त कर ली. शुक्रवार को ED ने ट्वीट करके जानकारी दी कि धन शोधन रोधी कानून के तहत फ्रांस में व्यवसायी विजय माल्या की 14 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को जब्त किया गया है।
ईडी ने कहा कि फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर कार्रवाई की गई और संपत्ति फ्रांस में 32 एवेन्यू एफओसीएच में स्थित है। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि जब्त की गई संपत्ति का मूल्य लगभग 14 करोड़ रुपए है।
ED seizes asset worth 1.6 Million Euros through French authority located at 32 Avenue FOCH, France of Vijay Mallya under PMLA in a #BankFraudCase
— ED (@dir_ed) December 4, 2020
धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच में खुलासा हुआ था कि संपत्ति के निर्माण के लिए किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड (केएएल) के बैंक खाते से एक बड़ी राशि विदेश भेजी गई थी। माल्या फिलहाल लंदन में हैं और भारत लगातार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है।
गौरतलब है कि भगोड़ा विजय माल्या 9 हजार करोड़ रुपए के लोन घोटाले में आरोपी हैं। एसबीआई सहित 17 बैंकों से यह लोन लिया गया था। अब भारतीय एजेंसिया चुन-चुनकर विजय माल्या की संपत्ति जब्त कर रही हैं।