कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है, अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए कांग्रेस समेत कई राजनैतिक पार्टियां भी भारत बंद में कूद गई हैं।
भारत बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं सड़क जाम करके हाइवे पर आगजनी की, कांग्रेसियों ने अहमदाबाद के वडोदरा में सड़क जाम करके आगजनी की, हाइवे पर टायर जलाये। चारों तरफ फैले टायर के धुएं से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Breaking : वड़ोदरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की हाइवे पर आगजनी, सड़क जाम कर कांग्रसियों ने टायर जलाए#BharatBandh #JahaJahaKishanWahaZeeHindustan@INCIndia @vijayrupanibjp @BJP4India @nstomar @ShamsherSLive @nirajnews pic.twitter.com/oT6tmUOhJR
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) December 8, 2020
भारत बंद की आड़ में गुंडागर्दी जारी है, सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बंगाल के जादवपुर में जबरन ट्रेन रोक ली, यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजनैतिक पार्टियों ने कहा था कि भारत बंद शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन वास्तव में भारत बंद की आड़ में गुंडागर्दी जारी है।