अल्लाह के नाम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने वाली सना खान ने एक मौलाना को अपना जीवनसाथी चुन लिया है, सना खान ने गुजरात के सूरत में मौलाना मुफ्ती अनस के साथ किया निकाह किया। सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का निर्णय लिया था.
सना खान के निकाह के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में सना खान और मुफ्ती अनस व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. सना खान वीडियो में केक काटती नजर आ रही हैं.
— टपु के पापा (@BkkBhakt) November 21, 2020
बता दें कि सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी. उन्होंने लिखा था, यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है. और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए. बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे. इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने ‘शोबिज’ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।