कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मोदी सरकार से पूछा है कि अगर कृषि कानून किसानों के हित में है तो किसान आंदोलन क्यों कर रहा है, किसान सड़कों पर क्यों है. सोमवार को जारी वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि देशभक्ति देश की शक्ति की रक्षा होती है, देश की शक्ति किसान हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि सवाल उठता है कि आज किसान सड़कों पर क्यों है? किसान हजारों किलोमीटर से चलकर दिल्ली क्यों आ रहा है, ट्रैफिक क्यों रोक रहा है? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ये तीन कानून किसान के हित में हैं. अगर ये कानून किसान के हित में हैं तो ये किसान इतना गुस्सा क्यों हैं, किसान खुश क्यों नहीं है?
देश का किसान काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ ठंड में, अपना घर-खेत छोड़कर दिल्ली तक आ पहुँचा है।
सत्य और असत्य की लड़ाई में आप किसके साथ खड़े हैं-
अन्नदाता किसान
या
PM के पूँजीपति मित्र?#SpeakUpForFarmers pic.twitter.com/YKhBjG2FaL— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 30, 2020
राहुल गांधी ने कहा, ‘ये कानून नरेंद्र मोदी जी के दो-तीन मित्रों के लिए है. ये कानून किसान से चोरी करने का कानून है, और इसलिए हम सबको मिलकर हिंदुस्तान की शक्ति के साथ खड़ा होना पड़ेगा, किसान के साथ खड़ा होना पड़ेगा. राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी ये किसान भाई हैं, वहां जनता को, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर इनकी मदद करनी चाहिए, इनको भोजन देना चाहिए और इनके साथ खड़ा होना चाहिए।