भारतीय सेना ने गुरुवार को पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( पीओके ) में कई आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय सेना ने पीओके में बड़ी एयरस्ट्राइक करके आतंकियों समेत कई आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि कई आतंकी इस एयरस्ट्राइक में मारे गए हैं. भारतीय सेना ने टार्गेटेड स्ट्राइक की है।
Big Breaking:- One more air strike by Indian Air Force in POK 💪#airstrikes pic.twitter.com/zTkuvoZR86
— Hardik Bhavsar (@Bittu_Tufani) November 19, 2020
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने पीओके में आंतकवादियों का लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिया है, हालाँकि पीओके में आतंकी अड्डों पर एयरस्ट्राइक करने के लिए भारत ने किस फाइटर प्लेन और बम का इस्तेमाल किया, ये जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
इससे पहले भारत ने अगस्त में पीओके की लीपा वैली में आंतकवादियों का लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिया थी, जिसमें तकरीबन आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और दो दर्जन से ज्यादा घायल हुए थे।