कोलकाता, 5 नवंबर: केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे, गृहमंत्री अमित शाह ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी ने केंद्र की 80 से ज्यादा योजनाएं रोक रखी हैं।
बांकुरा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, आज बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन करके बंगाल दौरे की शुरुआत हुई है. कल रात से इसी प्रकार का उत्साह और साहस दिखाई दे रहा है. ममता के खिलाफ जनआक्रोश दिख रहा है. जनता तक केंद्र की मदद नहीं पहुंच रही है. किसानों को मदद नहीं मिल रही है. आदिवासियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
Paid floral tributes to legendary tribal leader Bhagwan Birsa Munda ji in Bankura, West Bengal today.
Birsa Munda ji’s life was dedicated towards the rights and upliftment of our tribal sisters & brothers. His courage, struggles and sacrifices continue to inspire all of us. pic.twitter.com/1PYgKiyDuY
— Amit Shah (@AmitShah) November 5, 2020
अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार की दलितों- पिछड़ों के लिए बनी 80 से ज्यादा योजनाएं ममता दीदी रोक कर बैठी हैं. वे अगर सोच रहीं है कि केंद्र की योजनाएं रोक लेंगी तो वो गलत हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले चुनाव में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकिए।