कृषि कानून का विरोध कर रहे पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार से बातचीत करने से इनकार कर दिया है, साथ ही रोड जाम करके दिल्ली का घेराव करने का भी ऐलान कर दिया है। किसानों के इस ऐलान से दिल्ली वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स आंदोलनकारी किसान दिल्ली के पांच प्रमुख इंट्री पॉइंट को ब्लॉक करने की तैयारी में हैं, अगर ऐसा हुआ तो दिल्लीवालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
किसान संगठन के सुरजीत सिंह फूल ने कहा, सरकार द्वारा बातचीत के लिए जो कंडीशन थी हम उसे किसान संगठनों का अपमान मानते हैं। अब हम बुराड़ी पार्क में बिलकुल नहीं जाएंगे। हमें पता चला है कि वो पार्क नहीं ओपन ज़ेल है। हम ओपन ज़ेल में जाने की बजाय 5 मेन मार्ग जाम कर दिल्ली की घेराबंदी करेंगे।
सरकार द्वारा बातचीत के लिए जो कंडीशन थी हम उसे किसान संगठनों का अपमान मानते हैं। अब हम बुराड़ी पार्क में बिलकुल नहीं जाएंगे। हमें पता चला है कि वो पार्क नहीं ओपन ज़ेल है। हम ओपन ज़ेल में जाने की बजाय 5 मेन मार्ग जाम कर दिल्ली की घेराबंदी करेंगे: दिल्ली, सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता pic.twitter.com/imYdaSE2iK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2020
अगर किसानों ने दिल्ली के 5 प्रमुख इंट्री पॉइंट को ब्लॉक किया तो इसका सीधा असर दिल्ली में रहने वालों लोगों पर पड़ने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में खाने-पीने की अधिकतर चीजे (दुध, फल, सब्जी आदि) बाहर से आती हैं। ऐसे में दिल्ली वासियों के लिए समस्या पैदा हो सकती है। बता दें कि किसानों को दिल्ली में केजरीवाल ने आंदोलन करने की अनुमति दी है.
किसानों ने रविवार को कहा कि वे सरकार से बातचीत को तैयार हैं लेकिन सिंघु और टीकरी बार्डर से हटकर प्रशासन द्वारा प्रदर्शन स्थल के रूप में चिह्नित बुराड़ी के मैदान में जाने सहित किसी भी शर्त को स्वीकार नहीं करेंगे। सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर रविवार को लगातार चौथे दिन किसान जमे हुए हैं।