बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनाव भी हुए थे। मणिपुर में भी 5 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। आज नतीजे आये जिसमें भाजपा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ, वहीँ कांग्रेस का सभी सीटों पर सूपड़ा साफ़ हो गया।
A huge day for @BJP4Manipur!
We won 4 out of 5 seats –@BJP4Manipur contested only in 4 ACs- in #Manipur Assembly Bypoll.
Once again the people of Manipur show their trust in principles & ideology of @BJP4India & leadership of Hon'ble PM, Shri @narendramodi ji.— N.Biren Singh (@NBirenSingh) November 10, 2020
आपको बता दें कि मणिपुर के अलावा गुजरात की आठ और उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर उपचुनाव हुए थे, भाजपा ने गुजरात में सभी 8 सीटों पर जीत हासिल की वहीँ यूपी में 6 सीटों पर विजय प्राप्त हुई।
loading...