मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा ने फ़्रांस में हुए हमले का समर्थन किया है, उन्होंने कहा, ‘अगर मैं उस जगह होता तो वही करता। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद् का कार्टून दिखाने पर एक मुस्लिम युवक ने शिक्षक का गला काट दिया था, इसके अलावा एक मुस्लिम सख्श ने चर्च में घुसकर अल्लाह-हु-अकबर चिल्लाते हुए एक महिला का गला रेत दिया, दो अन्य लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया।
नव्वर राना ने कहा कि आप विवाद को जन्म देकर लोगों को उकसा रहे हैं. मोहम्मद साहब का कार्टून बना कर उसे कत्ल के लिए मजबूर किया गया, अगर उस स्टूडेंट की जगह मैं भी होता तो वही करता जो उसने किया. उन्होंने आगे कहा कि मजहब मां की तरह होता है, अगर कोई आपकी मां का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है उसका कत्ल करना गुनाह नहीं।
ताउम्र माँ के नाम शायरी कर रुपए बटोरने वाले तथाकथित शायर के ज़ेहन में छुपे इस्लामी आतंकवाद की एक झलक देखिए और अफ़सोस करिए, अगर आपने कभी इनकी शायरी पर वाह वाह किया हो तो, छुपे चेहरे सामने आ रहे हैं एक एक करके, कई अभी भी नक़ाब में हैं। pic.twitter.com/rM4IvMAfB7
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 31, 2020
बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस में एक टीचर ने क्लास के अंदर पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून दिखाया था. जिसके बाद एक स्टूडेंट ने उस टीचर की हत्या कर दी. हालांकि बाद में उस स्टूडेंट को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इस वारदात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इसे इस्लामी आंतकवाद करार दिया और कहा कि इस्लाम हमारा भविष्य हथियाना चाहता है, जो कभी नहीं होगा. साथ ही उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून जारी रखने की बात कही थी।