इंडिया टुडे और आजतक के पत्रकार अब सोशल मीडिया पर अपने निजी विचार नहीं व्यक्त कर पायेंगे अर्थात ट्वीट या पोस्ट नहीं कर पायेंगे, संस्थान ने पाबन्दी लगा दी है, ये आदेश दो महीनें तक लागू रहेगा, इसका उल्लंघन करने पर पत्रकारों को नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। इस बाबत इंडिया टुडे ग्रुप ने एक एडवाजरी जारी की है।
India Today group has released interim social media advisory asking it's employees to refrain from posting anything apart from it's own content. No personal opinions/replies/RTs. pic.twitter.com/oPadYHrEj3
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) October 14, 2020
एडवाइजरी में कहा गया है कि इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े किसी भी फुलटाइम, पार्ट टाइम, कंसलटेंट, रीटेनर या फिर थर्ड पार्टी पर यह एडवाइजरी लागू होता है। दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और दो महीने के लिए प्रभावी होंगे।डवाइजरी के मुताबिक, दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, टर्मिनेट भी किया जा सकता है।
टीवी टुडे के इंडिया टुडे और आजतक में सभी कर्मचारियों की सोशल मीडिया आज़ादी समाप्त।
टीवी टुडे नें फतवा जारी किया है कि सोशल मीडिया पर 2 महीने तक इंडिया टुडे ग्रुप की स्टोरी के अलावा कुछ भी ट्वीट या पोस्ट नहीं करना है।
अभिव्यक्ति की आजादी के झंडाबरदारों को स्वयं भी आजादी नहीं!
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 15, 2020
एडवाइजरी का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के विवाद से बचते हुए पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने और सॉलिड स्टोरी करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि इंडिया टुडे का नाम हाल ही में टीआरपी घोटाले में सामने आया था। मुंबई पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज की थी जिसमें इंडिया टुडे का नाम था।
ऐसी एडवाजरी जारी करके इंडिया टुडे ने सभी कर्मचारियों की सोशल मीडिया आज़ादी समाप्त कर दी है, सभी कर्मचारी 2 महीने तक इंडिया टुडे ग्रुप की स्टोरी के अलावा कुछ भी ट्वीट या पोस्ट नहीं कर पायेंगे।