बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, सभी राजनैतिक पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में एक चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने ऐसा बयान दे दिया है जिसपर बवाल मच सकता है।
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में अगर RJD की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकी बिहार में पनाह ले लेंगे, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनती है तो कश्मीर में जिस आतंकवाद का हम सफाया कर रहे हैं, वो आकर यहां बिहार की धरती पर पनाह लेगा लेकिन हम ऐसा ऐसा होने नहीं देंगे।
बिहार में अगर RJD की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकी बिहार में पनाह ले लेंगे : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय #BiharElections #बिहार_में_ई_बा pic.twitter.com/i6J5lvI45U
— News24 (@news24tvchannel) October 13, 2020
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपा है। गृह मंत्री जी ने सौंपा है, हम आने नहीं देंगे ये भी सही है लेकिन उसका मंसूबा यही रहेगा कि वह किसी प्रकार का समझौता कर सकता है। नित्यानंद के इस बयान के विपक्षी पार्टियां उनपर हमलावर हो गई हैं। आपको बता दें कि नित्यानंद राय जिस आरजेडी यानि राष्ट्रीय जनता दल की बात कर रहे हैं उसके मुखिया लालू प्रसाद यादव हैं।