बलरामपुर, 23 अक्टूबर: कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दुष्कर्म की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। लगातार एक के बाद एक रेप केस की घटनाओं ने जिले के लोगों के जेहन में भय का माहौल बना दिया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 21 दिन में 11 रेप की वारदातें हो चुकी है।
अब एक 17 साल की नाबालिग लड़की के यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी दो साल से नाबालिग का शारीरिक शोषण कर रहा था। जिले में महीने भर के अंदर दुष्कर्म की लगातार ये 11वीं वारदात है। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।
21 दिन 11 रेप — बलरामपुर छत्तीसगढ़।
— Shweta Bhattacharya (@spbhattacharya) October 23, 2020
इससे पहले विजय नगर इलाके में 90 साल की बुजुर्ग महिला से रेप की कोशिश की घटना सामने आई थी। घर में घुसकर 25 साल के युवक ने वृद्धा से रेप की कोशिश की थी। शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऐसे-ऐसे करके 21 दिन में रेप की 11 वारदातें हो चुकी हैं।