जालंधर: कांग्रेस शासित राज्य पंजाब से बहुत ही शर्मनाक खबर आयी है, वैसे तो कांग्रेस पार्टी किसानों का ठेकेदार बन रही है और उनकी समस्याओं के लिए लड़ने का दिखावा कर रही है लेकिन अपने राज्य में किसानों को MSP भी नहीं दे रही है, किसान दुखी और परेशान हैं।
केंद्र सरकार ने मक्के का MSP 1835 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कर रखा है लेकिन कांग्रेस सरकार किसानों से सिर्फ 600 रुपये के मक्का खरीद रही है, किसानों को दोगुना नुकसान हो रहा है, किसान खून के आंसू रो रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंडियां राज्य सरकार के अधीन हैं और राज्य सरकार ही फसलों की खरीद करती है लेकिन पंजाब की राज्य सरकार कांग्रेस के हाथों में है, कांग्रेस को MSP 1835 रुपये में किसानों की उपज खरीदनी चाहिए लेकिन सिर्फ 600 रुपये में मक्का खरीदकर इल्जाम भी केंद्र सरकार पर लगा रही है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भले ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है लेकिन उन्होंने इस ट्वीट के जरिये पंजाब की कांग्रेस सरकार की ही पोल खोली है।
मा. नरेन्द्र मोदी जी/ नरेन्द्र तोमर जी,
क्या बताएँगे की ₹600 पर पिट रही मक्की का MSP ₹1,835 प्रति क्विंटल कब देंगे?
यही है धोखा किसान से !
इसीलिए है #भारत_बंद ! pic.twitter.com/2bLXgGn17T
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 25, 2020