नई दिल्ली, 24 अगस्त: कांग्रेस पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने पत्र लिखकर सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग की, इसके बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मच गया, आनन-फानन में कांग्रेस कार्यसमिति ( CWC) की बैठक बुलाई गई, 7 घंटे चली इस मीटिंग में कोई हल नहीं निकल सका. पहले की तरह सोनिया गांधी की अगले 6 महीने तक कांग्रेस की अध्यक्ष बनी रहेंगी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है।
Sonia Gandhi to remain Congress party's interim president for now, new chief to be elected within next 6 months. Congress Working Committee (CWC) meeting has concluded after 7 hours: Sources
— ANI (@ANI) August 24, 2020
कांग्रेस नेता और CWC सदस्य केएच मनियप्पा ने बताया, मैडम (सोनिया गांधी) अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और जल्द से जल्द अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। यही बैठक में निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शशि थरूर और मनीष तिवारी समेत 23 दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने सोनिया गाँधी को पत्र लिखकर कहा था कि कांग्रेस का अध्यक्ष पद का जल्द से जल्द चुनाव हो। इसी पत्र के बाद कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है।