बेंगलुरु, 12 अगस्त: कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार ( 11 अगस्त, 2020 ) देर रात दंगे और आगजनी का भीषण नज़ारा देखने को मिला। 1000 से भी अधिक की मुस्लिम भीड़ ने दलित समाज से ताल्लुक रखनें वाले स्थानीय विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। उनका आरोप था कि विधायक के रिश्तेदार ने पैगम्बर मुहम्मद को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया है।
बेंगलुरु में हजारों मुस्लिमों द्वारा की गई इस हिंसा के बाद कर्नाटक के मंत्री व् भाजपा नेता सीटी रवि ने ऐलान किया है कि दंगाइयों की संपत्ति जब्त करके नुकसान की भरपाई की जायेगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बेंगलुरु हिंसा की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
कर्नाटक सरकार के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि बेंगलुरु की हिस्सा सुनियोजित थी और हमारे पास कुछ संदिग्ध है जिसकी जांच कराई जा रही है। संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। 300 से ज्यादा गाड़ियां जलाई गईं। हम यूपी की योगीजी तरह दंगा करने वालों सम्पत्ति जब्त करके नुकसान की भरपाई करेंगें।
Riot was planned. Petrol bombs & stones were used in destruction of property. Over 300 vehicles were burnt. We have suspects but can only confirm after investigation. We will do asset recovery from rioters like in Uttar Pradesh: CT Ravi, Karnataka Minister on Bengaluru violence pic.twitter.com/D3xe9OTYZF
— ANI (@ANI) August 12, 2020
आपको बता दें कि बेंगलुरु साउथ के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिखकर अपील की थी कि जैसे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सार्वजानिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचानें वाले दंगाइयों की सम्पत्ति जब्त की थी, ठीक वैसे बंगलुरु में सम्पत्ति को नुकसान पहुंचानें वालों की सम्पत्ति जब्त की जाय ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके.
बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु दक्षिण के सांसद (बीजेपी) तेजस्वी सूर्या ने इस बाबत कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पत्र लिखा था। पत्र में तेजस्वी सूर्या ने येदियुरप्पा से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दंगे में हुई व्यापक क्षति की भरपाई दंगाइयों की संपत्ति जब्त करके करने का अनुरोध किया था।
आपको बता दें कि एक फेसबुक पोस्ट को लेकर बीती रात एक हज़ार से ज्यादा की संख्या में मुसलमान इकट्ठे हो गए और दलित कॉन्ग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की माँग करने लगे। इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन और माजभी नारेबाजी शुरू कर दी। विधायक के आवास पर बाहर आग लगा दिया, घर के बाहर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद पुलिस स्टेशन भी फूंक दिया था, SDPI नेता मुजम्मिल पाशा गिरफ्तार हुआ है, जो घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।