नई दिल्ली, 9 अगस्त: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना की जंग जीत ली है। उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। अमित शाह 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे हालाँकि कोई दिक्कत नहीं थी फिर भी डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट हुए थे।
#Corona
अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती.लेटेस्ट कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. 2 अगस्त को हुए थे अस्पताल में भर्ती.#coronavirus #Coronanegative #AmitShah #MedantaHospital @ARPITAARYA pic.twitter.com/jaIc38Pd3L— News18 India (@News18India) August 9, 2020
जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह का अस्पताल में शनिवार दोपहर टेस्ट हुआ था रविवार दोपहर रिपोर्ट निगेटिव आई जो राहत भरी खबर है। हालाँकि अभी अमित शाह अस्पताल में ही एडमिट रहेंगें। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में होने वाले दूसरे टेस्ट के नेगेटिव आने पर अमित शाह को हॉस्पिटल से छुट्टी दी जाएगी।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को खुद अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी, उन्होंने बताया कि शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट जांच करवाया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, कृपया कर खुद को आइसोलेट करें और जांच करवाएं।