भोपाल, 10 जुलाई: मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने एक ऐसा बयान दिया कि जमकर फजीहत होनें लगी. मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और योगी आदित्यनाथ देश के लिए कलंक है।
दरअसल मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बारे में सवाल किया। जिस पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, मध्य प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, ऐसे लोग समाज के लिए कलंक हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों का क्या करना है।
इंदौर : मंत्री तुलसी सिलावट की फिसली जुबान प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज , उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश के लिए कलंक बता दिया @ABPNews pic.twitter.com/L2irN490yL
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 10, 2020
माना जा रहा है कि तुलसी सिलावट ने की जुबान फिसली है और उसी के चलते उन्होंने यह बयान दिया है। मंत्री के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। हालाँकि मंत्री का अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।