अनंतनाग, 17 जुलाई: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग में भारतीय सेना (Indian Army) ने शुक्रवार को 3 आतंकवादियों ( 2 Terrorist Killed) को ढ़ेर कर दिया है, जानकारी के अनुसार, कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया।
जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने मिलकर 3 आतंकवदियों को मार गिराया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी किस आतंकी संगठन से हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पहले 2 आतंकी मारे गयी, उसके कुछ देर बाद सेना ने एक और आतंकी को ढ़ेर कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं।
#UPDATE कुलगाम में चल रहें मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया (कुल 3 आतंकवादी मारे गए )।हथियारों और गोला-बारूद सहित घटती सामग्री बरामद हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है: जम्मू और कश्मीर पुलिस https://t.co/9Q7bfMe7Mp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कुलगाम इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होनें की आशंका है जिसकी वजह से अभी सेना द्वारा सर्च अभियान जारी है. ज्ञात हो की भारतीय सेना इन दिनों घाटी में आतंक सफाई अभियान चला रही है। इसी के तहत सभी आतंक नरक लोक पहुंचाए जा रहे हैं।