फरीदाबाद, 4 जुलाई: केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने चाय और हरड़ को कोरोना बीमारी रोकने में फायदेमंद बताया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन एक डॉक्टर भी हैं इसलिए उनकी बात में जरूर सच्चाई होगी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा – हमारे देश में ज़्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के घूंट से होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही चाय Corona Virus से लड़ने में भी कारगर साबित हुई है? IT Delhi के एक शोध के मुताबिक चाय और हरड़ COVID-19 के मुख्य Protein की वृद्धि को रोकने में कारगर साबित हुए हैं।
हमारे देश में ज़्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के घूंट से होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही चाय #Coronavirus से लड़ने में भी कारगर साबित हुई है?@iitdelhi के एक शोध के मुताबिक चाय और हरड़ #COVID19 के मुख्य #protein की वृद्धि को रोकने में कारगर साबित हुए हैं।@ICMRDELHI pic.twitter.com/nxsfrkSDVG
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 3, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिकित्सक, हेल्थ विशेषज्ञ और रिसर्चर पहले से ही चाय को कोरोना में फायदेमंद बता रहे हैं, अधिकतर लोग यही कहते हैं कि कोरोना से बचाव और इलाज के लिए अधिकतर गर्म तरल पदार्थ पीएं, समय समय पर चाय पीते रहने की भी सलाह दी जाती है, अब IIT Delhi की रिसर्च में भी यह बात प्रूफ हो गयी है और स्वयं स्वास्थय मंत्री चाय पीने की सलाह दे रहे हैं।