नई दिल्ली: दिल्ली के अन्ना नगर में आज नाले के किनारे बने मकान बाढ़ में बह गए जिसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा 6-7 वर्षों के किये गए विकास पर सवाल उठने लगे लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ना शुरू कर दिया।
इसको लेकर क्षेत्र के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अरविन्द केजरीवाल से सवाल पूछा – मुख्यमंत्री जी, आज लोगों को बता ही दीजिये -दिल्ली सरकार के अंतर्गत क्या क्या आता है विज्ञापन विभाग के इलावा? 6 साल हो गए Centre और MCD का नाम जपते जपते!
मुख्यमंत्री जी, आज लोगों को बता ही दीजिये -दिल्ली सरकार के अंतर्गत क्या क्या आता है विज्ञापन विभाग के इलावा?
6 साल हो गए Centre और MCD का नाम जपते जपते!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 19, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हर आधे घंटे में टीवी पर विज्ञापनों में आते हैं और अपना प्रचार करते हैं, वह दिल्ली को लन्दन और पेरिस जैसा बनाने का भी दावा करते हैं लेकिन आज एक घंटे की बारिश में दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भर गयीं, जिसके बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया –
सुना है लंदन-पैरिस जैसी सड़कों पर दिल्ली सरकार “Rain Water Harvesting” की योजना चला रही है!
इसकी Advertisements देखने को कब मिलेंगी मुख्यमंत्री जी? pic.twitter.com/fY2Pt8DOvt
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 19, 2020