देशभर में जारी कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
बता दें कि अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से शुरू होने वाली थी, जम्मू-कश्मीर में हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले बढ़ने से लखनपुर से लेकर बालटाल तक कई क्षेत्र रेड जोन घोषित हैं. हालांकि, दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेंद्र गिरि की अगुवाई में तीन अगस्त को छड़ी मुबारक निकाली जाएगी।
To keep the religious sentiments alive, Board shall continue live telecast/virtual darshan of morning & evening aarti. The traditional rituals shall be carried out as per past practice. Chhadi Mubarak shall be facilitated by the Govt: Raj Bhavan, Government of Jammu & Kashmir https://t.co/Y55JwOLgxN
— ANI (@ANI) July 21, 2020
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि धार्मिक भावनाओं को जीवित रखने के लिए, सुबह और शाम की आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा।