पिछले महीनें बॉलीवुड के 34 वर्षीय मशहुर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपनें आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, फिल्म इंडस्ट्री से आवाज उठनें लगी कि सुशांत ने जानबूझकर सुसाइड नहीं किया बल्कि उनका प्लांड मर्डर किया गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीनें से ज्यादा बीत चुके हैं.
लोग सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस सीबीआई को सौंपे जानें की मांग कर रहे हैं परन्तु महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इन अपीलों को ख़ारिज कर दिया है और कहा है की सुशांत केस की जांच सीबीआई को नहीं सौंपेंगे।”
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले की तहकीकात मुंबई पुलिस कर रही है। इसे CBI को नहीं सौंपा जाएगा।
#सुशांत_सिंह_राजपूत आत्महत्या के मामले की तहकीकात मुंबई पुलिस कर रही है। इसे CBI को नहीं सौंपा जाएगा: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख pic.twitter.com/wOWeco85zQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2020
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच सीबीआई से कराये जानें को लेकर दिग्गज भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी समेत कई सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को पत्र भी लिखा है, अब लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जाँच क्यों नहीं करवाना चाह रही है. सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस अभी तक आत्महत्या के अलावा और किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।