नई दिल्ली, 30 जून: भारत सरकार ने सोमवार (29 जून 2020 ) देर रात को टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया। इसके बाद अब टिक-टॉक को प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया है। अब नए यूजर टिक-टॉक डाउनलोड नहीं कार पायेंगें। जिनके फोन में पहले से टिक-टॉक ऐप मौजूद है वो अपडेट नहीं कर पायेंगें। अपडेट न होनें की स्थिति में ऐप काम करना बंद कर देगा।
टिक-टॉक बैन होनें के बाद लोग उन लोगों के बारें में सोंच रहे हैं जो टिक-टॉक पर नाचते-कूदते थे। लोगों का कहना है कि टिक-टॉक पर मुजरा करनें वाले टिकटकिये अब क्या करेंगें। अब टिक-टॉक वालों को कोई नया रोजगार तलाशना चाहिए।
चीनी एप्प टिकटोक को प्लेस्टोर से हटा दिया..👌
माना @RoposoLove भारतीय एप्प है जो टिकटोक कि जगह आया है पर ये जो मुजरा बंद हुआ है उसे शुरू करने की ही क्या जरूरत है।
मैं तो इसके खिलाफ हूँ।
— बाबा बवंडर नाथ™ (@VaranasiSpeaks) June 30, 2020
भारत में टिक-टॉक बैन होनें के बाद लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं । आधे से ज्यादा टिक-टॉक यूजर भी खुश हैं। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं। अंत में टिक-टॉक के लिए RIPशब्द का भी प्रयोग कर रहे हैं।
2 min silence for them 😂#RIPTiktok pic.twitter.com/nVeno5oKIU
— खुशी 🇮🇳 (@iamLadly_) June 30, 2020
आईटी मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैन किये गए ऐप्स कुछ ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं जो भारत की रक्षा, सुरक्षा और पब्लिक की संप्रुभता और अखंडता के लिए हानिकारक है, इसलिए इन्हें भारत में बैन कर दिया गया। गौरतलब है कि भारत में टिक-टॉक समेत सभी चाइनीज एप्स यूज करनें वालों का डेटा सीधा चाइना जाता था। चीन उस डेटा का क्या करता था कोई पता नहीं रहता था। इन अप्स से चीन की अच्छी खासी कमाई भी होती थी लेकिन भारत ने सोमवार को चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर दी।