कराची, 29 जून: भारत में आतंक फैलानें वाला पाकिस्तान आज खुद आतंक का शिकार हो गया, जी हाँ! कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस आतंकी हमले में कम से कम 4 आतंकी मारे गए हैं, जबकि 5 आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक सहित 11 लोग जख्मी हुए हैं।
पाकिस्तान: कराची स्टॉक एक्सचेंज पर बड़ा आतंकी हमला।
इस आतंकी हमले में 4 आतंकी मारे गए हैं, तीन आम नागरिकों की भी मौत हो गई है.
कई सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक सहित 11 लोग जख्मी हुए हैं.#Karachi #StockExchange pic.twitter.com/JLqip1IsWf
— Best Hindi News (@BestHindi_News) June 29, 2020
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पहले इमारत के मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला किया था और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद पाकिस्तान के जवान मौके पर पहुँच गए। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। हालांकि, अब तक साफ नहीं हो सका है कि इस हमले को कितने आतंकियों ने अंजाम दिया है और किस आतंकी संगठन से हैं।