नई दिल्ली, 24 जून: कोरोना काल में लगातार 2 हफ़्तों से डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी जारी है, आलम ये है कि अब अब दिल्ली में पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है। जी हाँ! भारत पेट्रोलियम के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया हो। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।
हालाँकि अभी सिर्फ दिल्ली में ही पेट्रोल से महंगा डीजल हुआ है। दिल्ली में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई है। आज लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई जबकि पेट्रोल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है।
भारतीय पेट्रोलियम इतिहास में पहली बार डीज़ल, पेट्रोल से महंगा हुआ, दिल्ली में 79.92 रुपये / लीटर जबकि पेट्रोल 79.80 रुपये/ लीटर हैं।
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) June 24, 2020
24 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी किए, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो कल के बराबर 79.76 रुपये पर टिकी रही लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपये से बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा है।