नई दिल्ली, 9 जून: फ़रवरी 2020 में नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प की यात्रा के दौरान दिल्ली में कम्युनल दंगे हुए थे। इस मामलें में दिल्ली पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी करनें में जुट गई है, इसी कड़ी में दिल्ली दंगों की साजिश रचनें के मामलें में एसआईटी ने खालिद सैफी को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, खालिद सैफी को दिल्ली के चांदबाग में हुई हिंसा की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, गौरतलब है की चांदबाग हिंसा में आम आदमी पार्टी से निष्काषित किये गए पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दायर हो चुकी है।
दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में एसआईटी ने खालिद सैफी को गिरफ्तार किया है. खालिद सैफी को चांद बाग में हुई हिंसा की साजिश के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। दिल्ली दंगों के पहले उमर खालिद और ताहिर हुसैन के बीच सैफी ने ही शाहीनबाग में मीटिंग करवाई थी. #TahirHussain #ShaheenBagh pic.twitter.com/94x7JNHjEI
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) June 9, 2020
पूछताछ में खालिद सैफी ने खुलासा किया है की, दिल्ली दंगों के ठीक पहले उमर खालिद और ताहिर हुसैन के बीच उसनें ( खालिद सैफी ) ने ही शाहीन बाग़ में मीटिंग करवाई। ये मीटिंग शाहीन बाग़ में 8 जनवरी को हुई थी, इसमें उमर खालिद, ताहिर हुसैन और खालिद सैफी शामिल थे। फिलहाल एसआईटी खालिद से पूछताछ कर रही है, जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते हैं।