छत्तीसगढ़, 24 मई: भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई है। बग्गा पर आरोप लगाया गया है की इन्होनें पूर्व PM स्व. राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके सामाजिक सौहार्द बिगाडने का काम किया।
BJP प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कांकेर में FIR दर्ज
पूर्व PM स्व. राजीव गांधी जी पर लगातार अपमानजनक टिप्पणी कर सामाजिक सोहाद्र बिगाड़ने के प्रयास में कांकेर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने दर्ज कराया मामला
नफरत के किसी वायरस को नही बख्शा जाएगा ! pic.twitter.com/k1zvTuoVwB
— Youth Congress (@IYC) May 24, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रह चुके तजिंदर बग्गा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर कांकेर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बग्गा के खिलाफ इस एफआईआर को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज राज वाधवानी ने दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला।
दरअसल 11 मई को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होनें राजीव गांधी को 3000 सिखों का हत्या’रा बताया था। पात्रा के इस ट्वीट के बाद तजिंदर बग्गा ने संबित पात्रा को टैग करते हुए ट्वीट किया, मैं आपसे सहमत नहीं हूँ। आपनें जो आंकड़ा ( 3000 ) बताया है ये आधिकारिक है। जबकि गैर आधिकारिक आंकड़ा यह है की राजीव गाँधी 3 नहीं बल्कि 5 हजार सिखों के हत्या’रे हैं।
तजिंदर बग्गा के इसी ट्वीट पर को लेकर युवा कांग्रेस ने कांग्रेस शासित राज्य में 13 दिन बाद एफआईआर दर्ज कराइ है। एफआईआर की कॉपी ऊपर युवा कांग्रेस के ट्वीट में देख सकते हैं।