नई दिल्ली, 31 मई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है की दिल्ली दं’गे’ का एक भी आरोपी और साजिशकर्ता बच नहीं पायेगा।
आजतक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की, दिल्ली दंगों की जांच प्रक्रिया तेज गति के साथ चालू है। मैं देश और दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं, कि जिस किसी ने भी दं’गे करे हैं और जिसने भी दंगों का षड्यंत्र रचा है, ऐसा एक भी व्यक्ति बच नहीं पाएगा। सबको कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
दिल्ली दंगों की जांच प्रक्रिया तेज गति के साथ चालू है।
मैं देश और दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि जिस किसी ने भी दंगे करे हैं और जिसने भी दंगों का षड्यंत्र रचा है, ऐसा एक भी व्यक्ति बच नहीं पाएगा।
सबको कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जाएगी: श्री @AmitShah #1YearOfModi2 pic.twitter.com/c5ZFDtsxid
— BJP (@BJP4India) May 30, 2020
गौरतलब है नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) के विरोध में इसी साल फ़रवरी महीनें में दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी, लोगों के घर दुकानें जला दी गई थी, इसमें कई निर्दोष लोग मारे गए थे। दिल्ली पुलिस इस मामलें में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से कुछ आरोपियों पर UAPA एक्ट भी लगाया गया है।