नई दिल्ली, 9 मई: देशभर में कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा है, पिछले 24 घंटे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही बल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है। इनमें 231 केस एक्टिव हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में 13 सीआईएसएफ के जवान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह देशभर में सीआईएसएफ बल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है।
आज CRPF में 62 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। CRPF में कुल COVID19 मामले अब 234 हो गए हैं जिनमें से 231 सक्रिय मामले हैं :CRPF pic.twitter.com/dv5GVM1Fbs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2020
बता दें कि शुक्रवार को कोलकाता में तैनात ससफ के एक अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक सीआईएसएफ के दो अधिकारियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है।